अररिया. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत कार्यरत मानव बलों व बटन पट चालकों को सुरक्षित रूप से काम करने के लिए सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को विद्युत शक्ति उपकेंद्र अररिया (शहरी) पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार व सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार ने शहर में कार्यरत मानवबलों को नया 33 केवी व 11 केवी हैंड ग्लब्स व गम बूट दिया गया. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हैंड ग्लब्स से जहां मानव बल सुरक्षित माहौल में काम करेंगे. वहीं इससे 11 केवी फीडरों की भी अनावश्यक ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को मुक्ति मिलेगी. इस मौके पर शहर में कार्यरत मानव बल मो वारिस, मो नौशाद, संतोष झा, सुमन मिश्रा, चंद्रशेखर मेहता, मो शमशाद, वाल्मीकि मिश्रा, बटन पट चालक लाल बिहारी कुमार, रात्रि प्रहरी नरेश कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें