बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ किया प्रदर्शन, पूर्व जेई की बहाली की मांग

भरगामा प्रखंड में बिजली की लगातार खराब आपूर्ति ने आमजन के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 22, 2025 7:25 PM
an image

भरगामा. भरगामा प्रखंड में बिजली की लगातार खराब आपूर्ति ने आमजन के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान उपभोक्ताओं का सब्र टूटता जा रहा है. इसी के विरोध में जनसुराज कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मंगलवार को भरगामा विद्युत उपकेंद्र के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पूर्व कनीय विद्युत अभियंता (जेई) अनुराग कुमार के पुनः पदस्थापन की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना है कि अनुराग कुमार के तबादले के बाद से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है. दिन में कुछ घंटे हीं बिजली मिलती है. इस कारण न केवल घरेलू कार्य बाधित हो रहा है, बल्कि व्यवसाय व कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है. बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण मोटर, पंखे, फ्रिज व अन्य जरूरी उपकरण बंद हो गये हैं. मोबाइल फोन पूरी तरह डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिससे लोगों का बाहरी संपर्क भी टूट गया है. जनसुराज नेता राजकुमार पासवान ने कहा कि पूर्व जेई अनुराग कुमार के कार्यकाल में बिजली आपूर्ति सुचारू थी व उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत समाधान होता था, लेकिन वर्तमान में पदस्थ कनीय अभियंता उपभोक्ताओं की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं. प्रदर्शन में इंद्रजीत कुमार साह, चंदन कुमार मंडल, ज्योतिष कुमार भारती, विजय कुमार शर्मा, शंभू पासवान, छोटू पासवान, मो इसरायल, निर्मल मंडल, अजय कुमार मंडल व कमलदेव शर्मा शामिल थे. इस संबंध में कनीय अभियंता ने बताया कि रानीगंज से फारबिसगंज 33 हजार वोल्ट की लाइन में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. बताया कि ब्रेकडाउन है, जैसे ही मरम्मत कार्य पूरा होगा, बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version