डीलर के खिलाफ लोगों ने किया रोड जाम

लाभुकों ने डीलर के पुत्र पर लगाये कई आरोप

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 27, 2025 7:32 PM
an image

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों दिनों पीडीएस दुकानदारों का मनमानी चरम पर है. पीडीएस डीलर के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में लाभुकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज में एक किलो अनाज काटकर चार किलो अनाज देने का खेल बदस्तूर जारी है. वहीं रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गुणवंती पंचायत के पीडीएस दुकानदार रेखा रानी से जुड़ा है. रविवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गुणवंती पंचायत के सैकड़ों लाभुकों में पीडीएस डीलर रेखा रानी के पुत्र मनीष कुमार के द्वारा फिंगर लेकर पुर्जा दिए जाने के बाद भी तीन माह से राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए डाकबंगला पूर्णिया मुख्य मार्ग को विजय चौक के समीप घंटों जामकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि डीलर का पुत्र तीन माह से फिंगर प्रिंट लेकर पुर्जा थमा दे रहा है और राशन नहीं दिया जा रहा है. जब भी हमलोग राशन मांगने जाते हैं तो डीलर पुत्र द्वारा टालमटोल किया जाता है. प्रदर्शनकारियों ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मुख्य मार्ग को जाम किये जाने के बाद छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर बौंसी थाना के दारोगा प्रकाश द्विवेदी अपने पुलिस बल जामस्थल पर पहुंचकर लाभुकों को समझा – बुझाकर जाम को हटवाया. वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार राय ने बताया कि डीलर रेखा रानी के पुत्र द्वारा लगभग तीन माह से लाभुकों का फिंगर लेकर राशन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने मामले का जांचकर कार्रवाई की मांग किया है. इधर एमओ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि सड़क जाम का सूचना पर पहुंचे थे. लाभुकों को समझा -बुझाकर शांत करवाया गया. मामले में जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version