बच्चों को उपलब्ध कराएं बेहतर शैक्षणिक माहौल

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

By PRAPHULL BHARTI | July 19, 2025 8:33 PM
an image

फारबिसगंज. बाल संरक्षण आयोग बिहार सरकार के सदस्य डॉ सुग्रीव दास ने बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू पाल के साथ आंबेडकर आवासीय विद्यालय रामपुर, ली अकादमी उच्च विद्यालय, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11091, बढ़ेपारा नरपतगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ श्री दास ने शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए गुणात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत के कर्म में उनकी पढ़ाई व दिनचर्या की जानकारी ली. बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. आंबेडकर आवासीय विद्यालय निरीक्षण के क्रम में कई तरह की समस्याओं से उनको अवगत कराया गया. इस मामले में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को त्वरित करवाई का निर्देश दिया. कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे किसी भी प्रकार के शोषण दुर्व्यवहार, उपेक्षा से सुरक्षित रहे, बाल श्रम, बाल विवाह, और बाल तस्करी जैसी प्रथाएं बच्चों के अधिकार का उल्लंघन करती है. हमें इन कुप्रथाओं को रोकने के लिए मिलकर काम करते हुए बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य का सुरक्षित माहौल देने के लिए मिलकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है.13

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version