विस चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज

बिहार में दी जायेगी रोजगार की गारंटी

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 21, 2025 7:23 PM
an image

भरगामा. जनसुराज पार्टी को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में जीत दिलाने को लेकर पार्टी के नेता राजकुमार पासवान ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में रविवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज नेता राजकुमार पासवान के नेतृत्व में एक सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया. उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात की व उन्हें बताया कि जनसुराज की सरकार बनते हीं बिहार में ही युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी दी जायेगी. बुजुर्गों के पेंशन को बढ़ाया जायेगा. राजकुमार पासवान ने लोगों से कहा कि जनसुराज पार्टी बिहार की राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य कर रही है व इस बदलाव की शुरुआत आमजन की भागीदारी से ही संभव है. इस मौके पर कई स्थानीय कार्यकर्ता इंद्रजीत कुमार साह, चंदन कुमार मंडल, ज्योतिष कुमार भारती, विजय कुमार शर्मा, शंभू पासवान, छोटू पासवान, मो इसरायल, निर्मल मंडल, अजय मंडल, कमलदेव शर्मा व अन्य युवाओं ने भी पार्टी की विचारधारा से जुड़ने की इच्छा जतायी.35

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version