Purnia Robbery: पूर्णिया में करोड़ों की लूट के बाद आरोपियों ने अररिया में की शॉपिंग, दो संदिग्ध हिरासत में

पूर्णिया में हुई करोड़ों की लूट के तार अब अररिया से जुड़ रहे हैं. जिसके लिए रविवार को पूर्णिया पुलिस के साथ एसटीएफ अररिया पहुंची. जहां डॉ. गोपाल झा के घर पर छापेमारी की गई. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है.

By Anand Shekhar | July 29, 2024 9:01 AM
an image

मृगेंद्र मणि सिंह

Purnia Robbery: पूर्णिया तनिष्क शोरूम में करोड़ों रुपए की लूट मामले में एसटीएफ पटना की टीम ने रविवार को अररिया में घंटों छापेमारी कर कई साक्ष्य जुटाए. इतना ही नहीं दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया. अररिया नगर थाने में उनसे पूछताछ जारी है. इतना ही नहीं एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस टीम के अररिया कनेक्शन के पीछे जो तार सामने आए हैं, उससे साफ पता चलता है कि लूट के बाद से ही आरोपियों ने अररिया के विभिन्न जगहों से खूब शॉपिंग की हैं.

एसटीएफ और पुलिस ने की छापेमारी

रविवार को 12:30 बजे एडिशनल एसपी एसटीएफ के नेतृत्व में एसटीएफ, अररिया नगर थाना, ट्रैफिक डीएसपी और एफएसएल की टीम अररिया के शिवपुरी वार्ड नंबर 9 पहुंची. जहां पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और अररिया में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉ गोपाल झा के घर पर छापेमारी की गई. इस बीच उन्हें शक हुआ कि उनके घर में किराए पर रह रहे झारखंड के साहबगंज के दो अज्ञात युवक और रक्सोल के दो अज्ञात युवकों का किसी तरह तनिष्क शोरूम में हुई लूट कांड से तार जुड़ा हुआ है. जिसमें झारखंड के साहबगंज का एक युवक एक माह पहले डॉ गोपाल झा के घर में किराए पर रहने आया था, जो बता रहा था कि वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है, जबकि पुलिस को जानकारी मिली है कि उसके अररिया में रहने की जानकारी उसके परिजनों को भी नहीं है.

पूछताछ में एक लड़की का नाम भी आया सामने

तनिष्क शोरूम में डकैती के बाद से सभी युवक फरार बताए जा रहे हैं और अब तक वापस नहीं लौटे हैं. पुलिस इस बात को लेकर भी नाराज दिखी कि मकान मालिक ने बिना किसी सत्यापन या आधार कार्ड के किस बात पर युवकों को मकान किराये पर दे दिया. इन्हीं संदेहों के आधार पर पुलिस मकान मालिक को भी जांच के दायरे में रख रही है. पुनः पुलिस जांच के लिए कृष्णापुरी वार्ड संख्या 09 स्थित डॉ गोपाल झा के आवास पर पहुंची, जहां से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने पलासी निवासी निशा नामक लड़की का नाम बताया, जो रक्सोल के युवकों को खाना पहुंचाने का काम करती थी. एसटीएफ के साथ आई एफएसएल की टीम ने शिवपुरी स्थित मकान से कई साक्ष्य जुटाए.

झारखंड निवासी युवक के कमरे से बरामद हुई है रसीद

झारखंड निवासी युवक के कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से एक रसीद भी बरामद हुई, जबकि संदिग्धों के चप्पल आदि भी जांच के लिए एकत्रित किया है. लूटकांड को सुलझाने के लिए पूर्णिया पुलिस कई टीमों में बंटी हुई है. इसमें से एसडीपीओ पूर्णिया के नेतृत्व में एक टीम पश्चिम बंगाल के मालदा में छापेमारी कर रही है तो एक टीम मुजफ्फरपुर में भी जांच कर रही है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस झारखंड के साहबगंज, बिहार के मुजप्फरपुर, अररिया व पश्चिम बंगाल के मालदा में भी छापामारी कर रही है. अररिया में आयी टीम में एसटीएफ एडिशनल एसपी अंजनी कुमार. एसपी अंजनी कुमार, डीएसपी क्राइम एसके सुधांशु, ट्रेफिक डीएसपी दिवान एकराम खान, नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एसआइ ललित कुमार सिंह, निरंजन कुमार सहित पूर्णिया से आयी पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

Also Read: Purnia Robbery: अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 3 लाख का इनाम, जांच के लिए तीन टीमें गठित

आरोपियों ने की है जमकर खरीददारी

आरोपियों ने लूट के बाद चार दिनों के अंदर विकास मार्केट स्थित रिलायंस ट्रेंड और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों से भी उन्होंने खूब खरीदारी की है, उनका लोकेशन भी कहीं न कहीं अररिया से जुड़ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस किस तार के जरिए लुटेरों तक पहुंच पाती है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version