सीमा की अवैध गतियों पर लगाएं अंकुश

एसएसबी कमांडेंट ने नेपाल के अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 19, 2025 8:11 PM
an image

:48-प्रतिनिधि, सिकटी एसएसबी की वाह्य सीमा चौकी सिकटी द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्तंभ संख्या 160/01 के समीप सोमवार को एसएसबी 52 वीं वाहिनी कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने नेपाल एपीएफ के साथ समन्वय बैठक की. बैठक में एसएसबी कि तरफ से निरीक्षक विजय कुमार सहित अन्य कर्मी व एपीएफ नेपाल कि तरफ से डीआइजी ने एसपी राजेश घिमेरे सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए. बैठक की जानकारी देते हुए एसएसबी 52वीं वाहिनी सिकटी कैंप कमांडर व सहायक कमांडेंट अंकित जांगड़ा ने बताया कि समन्वय बैठक के दौरान सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने, संयुक्त गश्ती पर और अधिक बल देने, अवैध आवागमन पर रोक लगाने व सीमा पर 24 घंटे निगरानी को बढ़ाने जैसे बिंदुओं पर विशेष बल दिया. साथ ही दोनों देशों की एजेंसियों के बीच आसूचना व नेपाल की तरफ नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण को हटाने पर भी जोर दिया गया. —— 258 वारंट, 103 इश्तेहार व 132 कुर्की का निष्पादन अररिया. एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना की पुलिस ने अपराध नियंत्रण व न्यायिक प्रक्रियाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करते हुए अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 18 मई तक चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में असामाजिक तत्वों व अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाये गये हैं. 18 मई को कुल 30 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. साथ हीं 258 वारंट, 103 इश्तेहार व 132 कुर्की का निष्पादन किया गया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में हत्याकांड में शामिल 01 अपराधी, एनडीपीएस एक्ट कांड में 01 अपराधी, रंगदारी कांड के 01 आरोपित, शराब कांड में 03 आरोपित, वारंट व कुर्की में 11 व 13 आरोपितों की गिरफ्तारी, 258 वारंट का निष्पादन सहित कुर्की वारंटी के 103 इश्तिहार चिपकाने के साथ 132 कुर्की का निष्पादन किया गया है. यातायात व स्थानीय क्षेत्र के पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान 61 हजार रुपये की चालान राशि की भी वसूली की गयी है तो 07 ग्राम ब्राउन शुगर, 57 लीटर देशी शराब, 02 चोरी की बाइक व 01 मोबाइल की बरामदगी की गयी है. बताया गया कि वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में इस प्रकार की छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगी. जिससे अधिक से अधिक संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित व अधिक से अधिक अधिपत्रों का निष्पादन किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version