विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों का करें त्वरित निष्पादन

दिव्यांगता पहचान शिविर के सफल आयोजन का निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 5, 2025 7:23 PM
an image

डीएम ने की जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा 44- प्रतिनिधि, अररिया डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम व योजनाओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सोमवार को अधिकारियों की विशेष बैठक की गयी. समाहरणालय स्थित प्रमाण सभागार में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद थे. वहीं अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे. बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति व उपलब्धि की गहन समीक्षा की गयी. इस क्रम में संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया. अधिकारियों को संबंधित विभागीय योजनाओं के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय सभी अधिकारियों को जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों में आयोजित विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एपीए संबंधित लंबित मामले के लंबित मामलों सहित उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सर्वे कार्य सहित वित्तीय वर्ष 2024-25 स्वीकृत लाभुकों के आवास निर्माण संबंधी कार्य ससमय पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया. मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. बैठक में जिले के विभिन्न न्यायालयों में उत्पाद अधिहरण संबंधी वादों की अद्यतन स्थिति, उत्पाद व पुलिस विभाग द्वारा शराब विनिष्टकरण, जिले में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि की उपलब्धता व संबंधित रैयतों को नियमानुसार मुआवजा राशि के भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इसी तरह बैठक में गेहूं अधिप्राप्ति, सीएमआर की स्थिति, दिव्यांगता पहचान शिविर के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश बैठक में दिया गया. मौके पर सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version