अररिया. माई युवा भारत बैनर तले ग्रामीण विकास संगठन युवा क्लब के माध्यम से श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभाविप के सह संयोजक अजित रंजन ने बताया ने इस क्विज में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अमन कुमार, द्वितीय स्थान निसार कुमार तो महिला वर्ग में द्वितीय स्थान आकृति कुमारी व तृतीय स्थान निगार कुमारी को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मालूम हो कि माई युवा भारत के तहत कई कार्यक्रम आयोजित कराकर बच्चों को उत्साहित किया किया जाता है.17
संबंधित खबर
और खबरें