सिविल कोर्ट के लोक अभियोजक बने रामानंद

अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ करेंगे

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 7, 2025 7:53 PM
feature

अररिया/ भरगामा. भरगामा प्रखंड निवासी व अधिवक्ता रामानंद मंडल को अररिया जिला सिविल कोर्ट में लोक अभियोजक पीपी नियुक्त कियाा गया है. इस महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति से प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिवक्ता रामानंद मंडल ने कहा यह मेरे जीवन का एक गौरवपूर्ण क्षण है. इस उपलब्धि के पीछे प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों का सहयोग व शुभकामना है. विशेष रूप से सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मार्गदर्शन व समर्थन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में मददगार रहा है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ता रामानंद मंडल को बधाई देते हुए कहा, रामानंद मंडल न केवल एक कुशल अधिवक्ता हैं. बल्कि वे अत्यंत ईमानदार, मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी हैं. उनकी नियुक्ति से न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता व दक्षता बढ़ेगी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री मंडल अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ करेंगे. जिससे जिले को बेहतर न्याय प्रणाली का लाभ मिलेगा. रामानंद मंडल के लोक अभियोजक बनने पर जिप सदस्य सह जदयू नेता सत्यनारायण यादव, रेणु साहित्य मंच के संस्थापक अजय अकेला, नेता अशोक कुमार सिंह, सितांशु शेखर पिंटू, भाजपा नेता दिव्य प्रकाश यादवेंदू, विजय यादव, भाजपा नेत्री देवयंती यादव, भाजपा नेता नागेश्वर यादव, जिप सदस्य किरण देवी, पूर्व जिप सदस्य मुस्ताक खान सहित अन्य शामिल हैं. 13

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version