18- प्रतिनिधि, परवाहा गुरुवार को रानीगंज मुख्यालय स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में प्रारंभिक, माध्यमिक शिक्षक संघ का बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें राज्य में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर उसके त्वरित व आशानुरूप समाधान को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती अररिया जिला के शिक्षक कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. मजदूर दिवस के अवसर पर रानीगंज में आयोजित बैठक में विशिष्ट शिक्षकों के पे-फिक्सेशन, एचआरएमएस, वेतन विसंगति व शिक्षकों के स्थानांतरण का मुद्दा पर विचार -विमर्श किया. प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रयास से कई जिलों में जिला स्तर के समस्याओं का समाधान हो चुका है. बैठक में जिला कार्यकारिणी के का पुनर्गठन किया गया. प्रदेश संगठन महामंत्री पवन पावक द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई. नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष का दायित्व नरपतगंज के शिक्षक रविशंकर यादव को मिला. जबकि जिला महामंत्री के लिए ललित पोद्दार का मनोनयन किया गया. वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक उदयभानु जिला सह संगठन मंत्री के लिए चुने गये. मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह बब्बन, जिला प्रवक्ता विवेकानंद कुमार व जिला कार्यकारिणी सदस्य रतिकांत राहुल, युगल किशोर पोद्दार, गौरव कुमार को बनाये गये. मौके पर ललित कुमार मिश्रा, मंजेश कुमार, धीरज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें