फारबिसगंज. फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन ने गुरुवार को विशेष अतिक्रमण मुक्ति अभियान चला कर शहर के ऐतिहासिक काली मेला परिसर स्थित नप सरकारी भूमि का बुधवार को घेराबंदी करने के लिए गये नप कर्मियों का उक्त जमीन पर अतिक्रमण करने वालों ने जम कर विरोध किया. इधर काली मेला परिसर के समीप स्थित नप की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के द्वारा घेराबंदी का विरोध किये जाने की जानकारी मिलते ही एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, इओ सूर्यांनंद सिंह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह व अनुमंडल के कई थाना के थानाध्यक्षों व पुलिस बलों के साथ पहुंच कर काली मेला परिसर में स्थित उक्त भूमि भूमि को अतिक्रमण करने व घेराबंदी का विरोध करने वाले लोगों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना. विरोध कर रहे लोगों ने एसडीओ को बताया कि वे लोग भूमिहीन हैं कहां जायेंगे. उनलोगों को पहले आसपास में ही जमीन उपलब्ध कराया जाये. एसडीओ ने काली मेला परिसर में स्थित नप की सरकारी भूमि को अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे लोग उक्त सरकारी भूमि को खाली कर दें. सिमराहा में आवंटित भूमि पर चले जायें. पीएम आवास का भी लाभ दिया जायेगा. यदि भूमि को खाली नही करेंगे तो प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 16
संबंधित खबर
और खबरें