हर जिले में बन रहा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय: बलियावी

नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए जो किया वह किसी ने नहीं किया

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 4, 2025 6:41 PM
an image

जन संवाद कार्यक्रम को लेकर पूर्व सांसद सह अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी पहुंचे अररिया अररिया. पूर्व राज्य सभा सांसद व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने तीन दिवसीय कार्यक्रम में अररिया पहुंचे. अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी व बटुरबाड़ी पंचायत के मुमताज चौक पर जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने दोनों जगह आयोजित जन संवाद में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने बिहार के दौरा कार्यक्रम में आपसे ये जानने आया हूं कि नीतीश कुमार आपके लिए कौन-कौन से कल्याणकारी काम किये हैं. जब विकास की गंगा बगैर जाति समुदाय में फर्क करते हुए किया है तो आखिर आप क्यों नाराज हैं. मुख्यमंत्री ने बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो विकास किया है वो आजतक किसी राजनीतिक दल के लोग सत्ता में रहते हुए नहीं किया. उन्होंने बच्चों के शिक्षा के लिए बिहार के सभी जिला में पचपन करोड़ की लागत से अत्याधुनिक आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालय खोलने का काम किया है. जहां गरीब मजदूर के बच्चे मुफ्त में आधुनिक शिक्षा प्राप्त करेंगे. बलियावी ने कहा कि बिहार में लगभग नौ हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी नीतीश कुमार ने किया है. मदरसा का सुदृढ़ीकरण व मदरसा शिक्षकों को सम्मान देते हुए उनके वेतन को पचास हजार से सत्तर हजार तक करने का काम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ रहकर भी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए दर्जनों योजना चलाकर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को न केवल सम्मान दिया. बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम किया है. ऐसे में इस बार तो ये तय है कि महिला का वोट तो हर हाल में नीतीश कुमार को ही मिलेगा. मौके पर पूर्व मंत्री मंजर आलम जिप अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू , जदयू नेत्री शगुफ्ताअजीम, सत्यनारायण यादव ,सीताराम मंडल, चुनना जिला परिषद के अलावा अन्य जदयू नेता ने भी जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version