मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की हुई समीक्षा

मतदाता सूची में शत प्रतिशत मतदाताओं के नाम शामिल करने का दिलाया भरोसा

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 18, 2025 8:52 PM
an image

जिलाधिकारी ने की राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में जिले के के कुल 06 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं से गणना प्रपत्र व आवश्यक कागजात की प्राप्ति व ऑनलाइन अपलोड करने में सहयोग किया जा रहा है. सभी उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वैसे मतदाता जिसका गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हो रहा है. उनके गणना प्रपत्र की प्राप्ति में बीएलओ को सहयोग देने की अपील की. साथ ही अपने स्तर से भी अपने बीएलए-2 को मतदान केंद्र के स्तर पर बीएलओ को सहयोग के लिए निर्देशित किया गया. उपरोक्त कार्य में बीएलओ स्वयं भी बीएलए-2 का सहयोग ले भी रहे हैं. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण कार्य से संबंधित उनका फीडबैक लिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ वार शत प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित करा लिये जाने का आश्वासन राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा एएसडी मतदाताओं को चिह्नित कर सूची बनाने व विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मतदाता सूची के शुद्धिकरण करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन ससमय सुनिश्चित कराये जाने का भरोसा बैठक में जिलाधिकारी ने दिलाया. उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से सभी योग्य मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के कार्य में अपेक्षित सहयोग की अपील की. बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन सह एडीएम पीजीआरओ अजय ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, एसडीओ अररिया व फारबिसगंज, डीसीएलआर अररिया व फारबिसगंज सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.19

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version