सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन

By PRAPHULL BHARTI | May 31, 2025 8:46 PM
an image

-21-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के शिक्षण संस्थाना एसडीडीएनजी गवर्मेंट हाईस्कूल में में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य समीर कुमार देव की अध्यक्षता में वर्ग 09 व 10 के छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों के बीच एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें में वार्ड 09 व 10 के छात्र- छात्राओं को प्रदत्त गृह कार्य की समीक्षा की गयी. इस मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं व अभिभावकों को प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में 02 जून से 21 जून तक ग्रीष्म अवकाश का छुट्टी हो रही है. इसलिए छात्र छात्राओं को जो इस अवधि के लिए गृह कार्य दिया गया है. उसे सभी पूरा करेंगे. गर्मी की छुट्टी में भी अपने घर में पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान देंगे. वहीं विगत दिनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं ले बीच आयोजित किये गये निबंध, प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी आयोजित कार्यक्रम के दूसरे चरण में पुरस्कृत व प्रोत्साहित किया गया. ——- अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक, शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं रामनंदन उच्च विद्यालय रमई में गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसका थीम पढ़ेंगे, बढ़ेंगे व सीखेंगे हम पर आधारित था. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार इस विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित छात्रों व अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को गर्मी की छुट्टी में ग्रह कार्य दिया गया है. जिसमें सभी अभिभावक उसका सहयोग करेंगे. इस मौके पर शिक्षक कैलाश पति झा, अमरजीत कुमार सिंह, सत्या ठाकुर, गोविंद कुमार मिश्र, विकास राय, आकांक्षा सिंह, नेहा कुमारी सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे. वहीं मध्य विद्यालय घोड़ाघाट में भी शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार झा ने की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version