परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि, लोगों को सताने लगा बाढ़ का खतरा

बाढ़ के भय से नदी किनारे बसे लोग परेशान

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 1, 2025 8:18 PM
an image

-27- प्रतिनिधि, अररिया अररिया शहर होकर बहने वाली परमान नदी के जलस्तर में रविवार को अचानक वृद्धि से तटवर्ती इलाके में बसे लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है. नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि की वजह परमाान नदी के त्रिशुलिया घाट पर भारी मात्रा में गाद जमा हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति सुबह करीब 3 बजे उत्पन्न हुई है. जब पानी के तेज बहाव के साथ भारी गाद पुल के पास आकर जमा होने लगा. अनुमान है कि नदी की सतह पर करीब 15 फीट तक गाद की परत बन चुकी है. इससे अब लोग इस गाद पर चढ़कर ही नदी पार करते हैं. स्थानीय लोगों में मो परवेज, मो बाबूल, मोमुशरान व बेचन ने बताया कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया. तो यह गाद पुल को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. नदी के बहाव में बदलाव का भी भय लोगों को सता रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस स्थिति की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी है. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. केवल थाना अध्यक्ष ने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. लेकिन अन्य कोई प्रशासनिक अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं. इससे लोगों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर गहरा असंतोष देखा जा रहा है. बात दें कि पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश के कारण अररिया से होकर बहने वाली बकरा, नूना व रतवा नदियां भी उफान पर हैं. इससे क्षेत्र के कई किसानों का मक्का की फसल डूब चुकी है. किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. मामले में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि जानकारी मिली है. जल्द ही स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से संयम बरतने व अत्यधिक जल भराव वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version