कुर्साकांटा. राष्ट्रीय जनता दल के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल को राजद नेता धर्मानंद विश्वास उर्फ राकेश विश्वास ने शुक्रवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में मिलकर अंगवस्त्र व कलम से सम्मानित किया. राजद नेता श्री विश्वास ने बताया कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी ने महत्वपूर्ण भूमिका दी है. उम्मीद है कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए पार्टी को सफलता दिलायेगी. इस मौके पर चंदन यादव, हेमनरायण यादव, सहित राजद ने नेता कार्यकर्ता शामिल रहे. इधर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देने वालों में कुर्साकांटा के राजद नेताओं में चंद्रदेव पासवान, बाबू लाल पासवान, किताबचंद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बिपिन यादव, दारा सिंह समेत दर्जनों नेता कार्यकर्ता शामिल थे.24
संबंधित खबर
और खबरें