राजद कार्यकर्ता घर-घर जाकर लेंगे जानकारी

आपन वोट, आपन बल के तहत राजद ने की बैठक

By PRAPHULL BHARTI | July 17, 2025 8:39 PM
an image

बीएलओ पहुंचे हैं या नहीं, गणना प्रपत्र भरा गया है कि नहीं, लोगों को करेंगे जागरूक फारबिसगंज. आपन वोट, आपन बल के तहत शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित राजद कार्यालय में गुरुवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल की अध्यक्षता व प्रो डॉ क्रांति कुंवर के सफल संचालन में राजद पंचायत अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पटना से आये टीम टीम तेजस्वी के तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों ने मौजूद राजद कार्यकर्ताओं को राजद के आपन वोट, आपन बल कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दिया. तीन सदस्यीय टीम के सदस्यों के अलावा राजद के वरिष्ठ नेता प्रो डॉ क्रांति कुंवर, मंडल अविनाश आनंद, अरुण कुमार यादव, प्रो साबिर इदरीश, मनोज विश्वास, इं आयुष अग्रवाल,अमित पूर्वे ने बैठक में मौजूद राजद कार्यकर्ताओं व पंचायत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है. राजद कार्यकर्ता आपन वोट,आपन बल के तहत हर घर तक पहुंच कर हर घर में दस्तक देकर लोगो ने जानकारी लेंगे कि उनके घर बीएलओ पहुंचे हैं कि नहीं. उनका गणना प्रपत्र भरा गया है कि नहीं. राजद कार्यकर्ता लोगों को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में गणना प्रपत्र भरने को लेकर जागरूक करेंगे. बताया कि सभी पंचायत में राजद का सहायता केंद्र खोला जायेगा. राजद का 20 सदस्य पंचायत में घर घर पहुंच कर वैसे मतदाता से संपर्क करेंगे. जिस मतदाता का गणना प्रपत्र नही भरा गया है. उन्हें सहायता केंद्र पर लाकर उनका गणना प्रपत्र को भरवायेंगे. इसकी मानिटरिंग राजद के पंचायत अध्यक्ष करेंगे. कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जो वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम कराया जा रहा है. उसमें बीएलओ के द्वारा कई जगहों पर अभी तक पहुंचा भी नहीं गया है. लेकिन ऑनलाइन चेक करने पर पता चलता है कि फॉर्म जमा हो चुका है. ऐसी अनियमितता न सिर्फ चिंतनीय है. बल्कि आम जनमानस के बीच में काफी ऊहापोह की स्थिति बन चुकी है. इस मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.11

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version