Road Accident: अररिया में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से तीन लोगों की मौत

Road Accident: घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है. लोगों का कहना है कि फोरलेन बनने के बाद से इस क्षेत्र में हादसों की संख्या बढ़ी है, लेकिन स्पीड नियंत्रण और पुलिस गश्ती की व्यवस्था बेहद कमजोर है. कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है. रोज़ कोई न कोई हादसा होता है. प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.

By Ashish Jha | June 15, 2025 10:53 AM
an image

Road Accident: अररिया. बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज-अररिया फोरलेन मार्ग पर पोठिया ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

फारबिसगंज की ओर जा रहे थे वाइक सवार

यह घटना तब हुई जब तीनों युवक एक साथ बाइक पर सवार होकर फारबिसगंज की ओर जा रहे थे. सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया ओवरब्रिज के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ. तीनों युवक बिरयानी बनाने के कारीगर थे और फारबिसगंज में किसी कार्य से जा रहे थे. मृतकों में दो युवक पूर्णिया जिले के बौसी थाना क्षेत्र के निवासी थे. वहीं, एक युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. अभी मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार वे रोज़गार के सिलसिले में इस क्षेत्र में कार्यरत थे.

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस टीम के साथ शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, अररिया भेजा गया. वहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. प्राथमिक जांच के अनुसार, तेज़ रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version