बिहार में फिर चोरी हुई सड़क! ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल, आंदोलन की तैयारी

अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत के हनुमान नगर वार्ड 1 में पंचम वित्त आयोग योजना के तहत 5 लाख 26 हजार रुपए की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ.

By Anand Shekhar | July 1, 2024 9:47 PM
an image

Road theft in Bihar: अपने बिहार में रेलवे ट्रैक व पुल की चोरी सुनी और देखी होगी. ऐसा ही एक मामला अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की भंगही पंचायत के हनुमान नगर वार्ड एक से सामने आ रही है. जहां पांच लाख 26 हजार रुपये की लागत से पंचम वित्त आयोग योजना से बनी पीसीसी ढलाई सड़क की चोरी हो जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जहां सरकार के घर में पंचम वित्त आयोग योजना से कागजों पर सड़क बन चुकी है.

पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने पहुंचे मुखिया

सड़क के लिए सरकार द्वारा आवंटित 5 लाख 26 हजार रुपए की राशि में से 4 लाख 57 हजार 500 रुपए की निकासी हो चुकी है. स्थानीय ग्रामीण और पंचायत के वर्तमान मुखिया मनोरंजन कुमार मंडल ने बताया कि चोरों ने बड़ी ही चालाकी से पंचम वित्त आयोग योजना के तहत बनी पीसीसी सड़क को गायब कर दिया है. गायब सड़क का सुराग अब सिर्फ पंचम वित्त आयोग योजना की वेबसाइट और जिस जगह से सड़क चोरी हुई है, वहां की स्थल जांच पर ही मिल पा रहा है. अब गांव के लोग और पंचायत के वर्तमान मुखिया मनोरंजन मंडल गायब पीसीसी सड़क को खोजने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में जुटे हैं.

कागजों पर बनी है सड़क


नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत के हनुमान नगर में विकास को गति देने और गांव तक पहुंचाने के लिए पंचम वित्त आयोग योजना से पिच रोड से महेंद्र यादव के घर तक पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण होना था. साल 2019- 2020 में सरकार की ओर से पंचम वित्त आयोग योजना से सड़क का आवंटन कर दिया गया, लेकिन गांव वालों को इन बातों की भनक तक नहीं लगी और गांव वाले सोचते रहे कि अब सड़क बनेगी, लेकिन जब वर्तमान मुखिया मनोरंजन मंडल और स्थानीय ग्रामीणों को यह जानकारी मिली कि साल 2019- 2020 में सरकार की ओर से पंचम वित्त आयोग योजना से सड़क का आवंटन कर दिया गया है. कागजों पर सड़क बनाकर तैयार भी हो गई है. साथ ही राशि का भी उठाव कर लिया गया है तो पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीण भौचक रह गये. सड़क नहीं बनने पर गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा.

आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण

गांव के लोग अब सड़क को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं. वहीं वर्तमान मुखिया मनोरंजन मंडल ने इसे बड़ी लापरवाही व सरकारी राशि का गबन बताकर डीएम सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण

भंगही पंचायत के हनुमान नगर निवासी ग्रामीण और जिनके घर तक सड़क बनने वाली थी. वहीं के स्थानीय निवासी महेंद्र यादव, संतोष कुमार यादव व घनश्याम यादव ने बताया कि 2019-2020 की वर्तमान मुखिया चांदनी देवी से जब उक्त सड़क बनवाने को लेकर कहा जाता था तो उनके द्वारा सड़क को लेकर टालमटोल किया जाता था. कहा जाता था कि कुछ दिनों में सड़क बनवा दिया जायेगा. ऐसे करते-करते उनका पंचवर्षीय कार्यकाल खत्म हो गया. जब दोबारा मुखिया मनोरंजन कुमार मंडल बने तो ग्रामीणों के द्वारा उक्त सड़क की मांग की गयी.

इसके बाद वर्तमान मुखिया मनोरंजन कुमार मंडल के द्वारा उक्त सड़क के कार्य में गति लाने को लेकर विभाग को भेजा गया तो उन्हें मालूम चला कि उक्त सड़क का गांव तक पहुंचाने के लिए पंचम वित्त आयोग योजना से पिच रोड से महेंद्र यादव के घर तक पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण के लिए साल 2019- 2020 में सरकार की ओर से पंचम वित्त आयोग योजना से सड़क का आवंटन कर दिया गया. जिसकी राशि भी उठाव कर लिया गया है. इसके बाद वर्तमान मुखिया मनोरंजन मंडल भी भौचक रह गये हैं. वहीं उन्होंने कहा है कि मामले की जानकारी उनके द्वारा विभाग को भी दी गयी है.

Also Read: मुजफ्फरपुर बाजार समिति में 72 करोड़ की लागत से दुकानों की हो रही मरम्मत, शौचालय और पानी की व्यवस्था नहीं

कहते हैं पंचायती राज पदाधिकारी

मामले को लेकर पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि भंगही पंचायत में एक सड़क में अनियमितता का मामला सामने आया है. जो 2019-2020 का मामला है. इसमें तत्कालीन पंचायत सचिव उसमें अभिकर्ता थे. 5 लाख 26 हजार रुपये का स्कीम था. इसमें रुपये की निकासी कर ली गयी है और कार्य पूरा नहीं हुआ है. आधा अधूरा कार्य कर फाइनल कर दिया गया था. प्रथम दृष्टया मामले में जो साक्ष्य सामने आया है. अभिलेख का अवलोकन किया जा रहा है. इसमें जो भी कर्मी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version