नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर भंगही पंचायत के डुमरिया गांव के समीप शनिवार को लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ सड़क जामकर दो घंटे तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र में बिजली बिल्कुल ही न के बराबर रहती है, तीन-चार घंटे में कुछ देर के लिए आने के बाद चली जाती है. विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन करने पर कोई भी जवाब नहीं दिया जाता, फोन रिसिव तक नहीं किया जाता है, लोगों को खेती व बच्चों की पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है. सूचना पर फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत कर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. मामले को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता फारबिसगंज ने बताया कि लोड सीडिंग के कारण ऊपर से बिजली कम आपूर्ति होने व अधिक लोड के कारण रोटेशन के आधार पर बिजली की सप्लाई दी जा रही है. इस क्षेत्र में सुपौल जिले के बलुवा ग्रिड से बिजली की सप्लाई हो रही है. उन्होंने बताया कि 10 दिनों के अंदर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें