सिकटी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक गुरु दक्षिणा कार्यक्रम रविवार को प्रखंड मुख्यालय सिकटी के हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ. मौके पर इस अवसर पर सिकटी के दर्जनों स्वयंसेवकों व व्यक्तियों ने एकत्रित होकर श्रद्धापूर्वक गुरु दक्षिणा अर्पित की. गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विस्तृत चर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने संघ के गौरवशाली इतिहास व देश सेवा में उसके योगदान पर प्रकाश डाला. मौके पर भगवा ध्वज की पूजा की गयी. साथ ही त्याग, समर्पण आदि गुणों को अपने जीवन में उतारते हुए समाज की सतत सेवा करने का संकल्प लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें