जोकीहाट अंचल कार्यालय द्वारा संचालित आरटीपीएस काउंटर जोकीहाट में जाति व निवासी सहित अन्य दस्तावेजों के लिये प्रति आवेदन सौ रुपये लेने का आरोप बीस सूत्री सदस्य श्रेयस कुमार साहा ने लगाते हुए लिखित आवेदन अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन को देकर जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग मंगलवार को की है. आवेदन के अनुसार श्रेयस ने लिखा है कि आरटीपीएस काउंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा प्रति आवेदन स्वीकृति के नाम पर सौ-सौ रुपये लिये जा रहे हैं. मंगलवार को उनसे भी राशि की मांग की गयी. इतना ही नहीं बाहरी व्यक्ति की मदद से आम लोगों से रुपये की वसूली होती है. उन्होंने दावा किया है कि सीसीटीवी कैमरे को खंगालने से सच्चाई सामने आ जायेगी. इस सिलसिले में अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन से पक्ष जानने के लिए उनके सरकारी नंबर पर काल किया. लेकिन मोबाइल बंद था. आरटीपीएस कर्मियों ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. बाद में सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रणवीर कुमार आरटीपीएस काउंटर पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें