पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय प्लस टू पलासी में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन पंचायतों का मतगणना कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रेक्षक, आरओ व एआरओ ने संयुक्त रूप से विजय प्रत्याशियों को विजय प्रमाण पत्र दिया. आरओ सह बीडीओ ने बताया कि कुजरी पंचायत से पंसस पद पर सफुरा खातून विजय घोषित हुई. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशफाक को 1070 मतों से पराजित किया. कनखुदिया पंचायत में ग्राम कचहरी सरपंच पद पर वीरेंद्र प्रसाद साह विजय घोषित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामानंद चौधरी को 1432 मतों से पराजित किया. वहीं सोहंद्रर पंचायत वार्ड संख्या 02 से काला देवी ने संतोल देवी को 08 मतों से पराजित कर विजय घोषित हुई. कला देवी को 145 मत प्राप्त हुये. इस अवसर पर चुनाव प्रेक्षक डॉ सतीश कुमार, आरओ सह बीडीओ आदित्य प्रकाश, सीओ सुशील कांत सिंह, एमओ अजित कुमार, प्रेम कुमार दास, असरारुल हक, विधि व्यवस्था के लिये पुअनि अमरनाथ राय, इस्लाम उद्दीन सहित पुलिस बल अन्य मौजूद थे.40
संबंधित खबर
और खबरें