मानदेय नहीं मिलने पर स्वच्छता कर्मियों का प्रदर्शन

मानदेय नहीं मिलने से होती है परेशानी

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 20, 2025 8:54 PM
feature

भरगामा. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों ने लंबित मानदेय भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कर्मियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यरत होते हुए भी उन्हें अब तक एक भी बार मानदेय नहीं मिला है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति बिलकुल चरमरा गयी है. प्रदर्शनकारी कर्मियों ने कहा कि वे ठेले व रिक्शे पर कचरा उठाकर पूरे क्षेत्र की सफाई में लगे हुए हैं. लेकिन महीनों की मेहनत के बाद भी जब मजदूरी न मिले तो उनका मनोबल टूट जाता है. कर्मियों ने बताया कि अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि परिवार चलाने के लिए कर्ज तक लेना पड़ रहा है. प्रदर्शन में शामिल कर्मियों सुरेश राम, मो. अलाउद्दीन, राजू शर्मा, मो. अयूब, देवेंद्र शर्मा, विजेंद्र शर्मा, कमलेश्वरी शर्मा, गुलाबचंद चौपाल, उर्मिला देवी, कुमोद मंडल, संतोष शर्मा, मुन्ना ऋषिदेव, राजेश चौपाल, सुशील शर्मा, अशोक मेहता आदि ने बताया कि नियुक्ति के बाद से अब तक किसी भी प्रकार का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. उनका कहना था कि घर में राशन नहीं है. बीमारी में दवा तक नहीं मिल पा रही बच्चों की पढ़ाई छूटने लगी है. प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द मानदेय भुगतान नहीं किया गया तो वे काम बंद कर आंदोलन को व्यापक रूप देंगे. कर्मियों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग की है कि उनका लंबित मानदेय तत्काल भुगतान किया जाए ताकि वे व उनका परिवार सम्मानजनक जीवन जी सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version