जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन थी दुरुस्त
———
मोहर्रम को लेकर दो दिन बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
फारबिसगंज. बीते दिनों फारबिसगंज थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी. बैठक में मुख्य रूप में मुहर्रम जुलूस को सफलता पूर्वक संपन्न कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. उन्होंने कहा कि जुलूस की महत्ता को गंभीरता से लेते हुए चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. श्री रंजन ने जुलूस मार्ग पर चर्चा के दौरान कहा कि मीर कचहरी, आलम टोला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य मार्गों में झूल रहें तार को सही कराने जर्जर तार को मरम्मत व 5 जून शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक व 6 जून रविवार को दोपहर 12 बजे से रात जुलूस समाप्ति तक बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रखा जायेगा. बिजली विभाग के कनीय अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि ताजिया जुलूस के मार्ग में सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं, जुलूस में अतिरिक्त कर्मचारियों की पदस्थापना भी कर ली गयी है. जुलूस में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिये पूरी टीम सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है