फारबिसगंज.स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संवदिया के संपादक मांगन मिश्र मार्तंड व विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त बीइओ प्रमोद कुमार झा मौजूद थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान शिव की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इसके बाद सभाध्यक्ष हेमंत यादव, सुरेंद्र प्रसाद मंडल, हरिनंदन मेहता, दिवाकर कुमार, हरिशंकर झा,प्रमोद कुमार झा सहित अन्य ने सावन के महत्व के बारे में बताया कि यह मास हिंदू पञ्चांग के अनुसार पांचवां है. इस मास का सांस्कृतिक, धार्मिक व पौराणिक महत्व है. इस मौके पर शिवनारायण चौधरी,मनीषराज,नंद कुमार पंडित,सुनील कुमार साह, शंकर कुमार झा,शिवराम साह,अरविंद ठाकुर,सच्चिदानंद सिंह, देवेंद्र कुमार दास, पलकधारी मंडल सहित अन्य मौजूद थे.12
संबंधित खबर
और खबरें