सम्मानित हुए स्काउट-गाइड के बच्चे

ली अकादमी में हुआ सम्मान समारोह

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 6, 2025 7:01 PM
an image

फारबिसगंज. बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड द्वारा स्थानीय शिक्षण संस्थान प्लस टू ली अकादमी में स्काउट गाइड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में स्काउट गाइड के अलावा अन्य गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त दिव्य प्रकाश यादवेंदु, जिला आयुक्त वयस्क संसाधन स्काउट श्रीकुमार ठाकुर, जिला सचिव युवराज पासवान व प्रधानाध्यापिका नगमा रूही उपस्थित थे. मौके पर मुख्य पार्षद सह भारत स्काउट- गाइड अररिया की जिला आयुक्त वयस्क संसाधन गाइड वीणा देवी ने भारत स्काउट-गाइड ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने व संचालन बैजनाथ प्रसाद ने किया. वहीं कार्यक्रम प्रस्तुति स्काउट मास्टर मो शाहिद आलम ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न सेवा में अपना नि:स्वार्थ सेवार्थ सहयोग प्रदान करने वाले स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र व मेडल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान स्काउट गाइड को सत्संग, मलंग शाह वारिस दाता के वार्षिक उत्सव पर,महाशिवरात्रि के के अवसर पर सुंदरनाथ धाम सुंदरी मठ,विष्णु यज्ञ में सेवा शिविर में सहयोग के लिए प्राप्त हुआ. जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद को विशेष सम्मान से जिला मुख्य आयुक्त व उपस्थित अधिकारियों ने सम्मानित किया. इस मौके पर प्रेम कुमार, पवन कुमार, मिथिलेश कुमार, अंश कुमार, विशाल कुमार, अजय, रवि किशन, शिवम, सिमरन कुमारी, साक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी, सुमन कुमारी के अलावा दर्जनों की संख्या में स्काउट गाइड मौजूद थे. 18

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version