मुहर्रम के दौरान जिले में कड़ी रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था

डीएम ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 4, 2025 9:14 PM
an image

डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक अररिया. जिले में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मुहर्रम का पर्व सामाजिक सद्भाव व त्याग का प्रतीक है. इसे आपसी सहयोग व सामंजस्य के साथ मनाएं. उन्होंने सभी समुदायों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचें व शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का समुचित सहयोग करें. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां की है. इसमें साफ-सफाई, आवश्यकता अनुसार जुलूस मार्ग में कच्ची सड़क का निर्माण कार्य, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से निगरानी का समुचित इंतजाम किया गया है. इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष व शांति समिति सदस्यों के द्वारा दिये गये सुझाव के आलोक में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये. उन्होंने मोहर्रम कमेटी को अपने वालंटियर के लिये एक ड्रेस कोड का भी निर्धारण करने का अनुरोध किया. पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि मोहर्रम हर्रम पर्व के अवसर पर जुलूस के लिए लाइसेंस लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है. केवल लाइसेंस में चिह्नित रूट-मार्ग से ही जुलूस निकालें. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा व ध्वनि विस्तारक यंत्र भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा. इसका सख्ती से अनुपालन करें. सभी जुलूस सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी. इसका वीडियोग्राफी कराया जायेगा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न धर्मों के प्रबुद्धजन व मुहर्रम कमेटी के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. 40

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version