मोबाइल टावर से बैट्री चोर गिरोह के सात चोर गिरफ्तार

चोरी की आठ बैट्री के साथ कार भी जब्त

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 11, 2025 9:12 PM
feature

अररिया. जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र स्थित मोबाइल टावर से हो रही बैटरियों की चोरी मामले में सात आरोपितों को अररिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति आयोजित कर दी है. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि विगत कुछ महीनों में दूरसंचार मोबाइल टावर की बैट्रियों की चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी, बैरगाछी थानाध्यक्ष जूली सिंह सहित तकनीकी शाखा के साथ एक छापेमारी जांच दल का गठन किया गया. बताया गया कि गठित जांच दल द्वारा चोरी गयी मोबाइल टावर की बैटरी वाली जगहों का तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन सहित आसूचना संकलन से जोकीहाट थाना क्षेत्र में पुनः मोबाइल टावर में बैटरी चोरी होने की आसूचना प्राप्त हुई. उक्त छापेमारी दल द्वारा इंडस मोबाइल टावर भेभड़ा चौक के पास से कुल पांच व्यक्तियों को छापेमारी दल ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बैट्री चोर में नरपतगंज थाना क्षेत्र के देवीगंज वार्ड संख्या 03 निवासी राधे कुमार मंडल (25) पिता स्व मोहन मंडल व योगेश कुमार (19) पिता स्व मोहन मंडल, नरपतगंज थाना क्षेत्र के पथराहा अंतर्गत देवीगंज वार्ड संख्या 07 निवासी रूपेश कुमार (18) पिता बबलू बहरदार, देवीगंज वार्ड संख्या 13 निवासी रमन कुमार साह (18) पिता दयानंद साह व देवीगंज वार्ड संख्या 13 07 निवासी कौशल कुमार (19) पिता मांगन बहरदार को चोरी हुई 04 बैट्री, बैट्री खोलने के औजार, कटर, नगद 7440 रुपये व 01 चार चक्का वाहन के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपितों के निशानदेही पर फारबिसगंज ढोलबज्जा के कबाड़ी व्यवसायी (अनिल ट्रेडर्स) के पास से चोरी गई 04 मोबाइल टावर की बैटरी बरामद कर ली गई. साथ ही 02 कबाड़ी व्यवसायी फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा वार्ड संख्या 03 बाबा चौक निवासी मनीष कुमार उर्फ मनीष कुमार साह (29) अभिषेक कुमार (24) दोनों पिता स्व अनिल कुमार साह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर जोकिहाट थाना कांड संख्या 187/25 के तहत अग्रेतर कार्रवाई शुरू की गयी है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में सभी आरोपियों द्वारा आसपास के जिले पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, कटिहार से मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की है. जिसमें गिरोह में कई लोग शामिल हैं. एसपी ने कहा कि सभी को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी. वहीं आरोपितों के पास से एक उजला रंग का चार चक्का वाहन, मोबाइल टावर उपयोग होने वाली बैट्री, बड़ा पेचकस 02 पीस, छोटा पेचकस 03 पीस, बड़ा पिलास कटर 01 पीस, छोटा पिलास 01 पीस, बड़ा रिंच 01 पीस, छोटा रिंच 01 पीस, लोहा का सरिया 01 पीस, नगद 7440 रुपये बरामद किए गए हैं.20

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version