अररिया. जिले के दो थानेदारों क्रमशः फारबिसगंज थानेदार व बथनाहा थानेदार के विरुद्ध न्यायालय आदेश की अवहेलना करने पर न्यायमंडल अररिया के एडीजे-06 सह पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल जज अजय कुमार ने दो अलग-अलग मामलों में शो-कॉज किया है. शो-कॉज एसपी के माध्यम से भेजा गया है. विशेष जानकारी देते हुए पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल पीपी श्यामलाल यादव ने बताया कि फारबिसगंज थाना कांड संख्या 832/2021 स्पेशल पॉक्सो 60/2023 में अभियुक्त ढोलबज्जा चमेली टोली निवासी मो एकलाख उर्फ एकबाल की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने कुर्की-जब्ती का आदेश दिया था. जिसमे संबंधित थानेदार के द्वारा अबतक कोर्ट में ननबेलेबल वारंट व कुर्की का तामिला न्यायालय में समर्पित नहीं किया है. वहीं पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल पीपी श्यामलाल यादव ने बताया कि महिला थाना कांड संख्या 82/2021 स्पेशल पॉक्सो 1106/2022 में अभियुक्त भदेश्वर वार्ड-02 के रहने वाले सीकेन ऋषिदेव की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने ननबेलेबल वारंट- कुर्की जब्ती का आदेश दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें