फारबिसगंज व बथनाहा थानेदार से शोकॉज

वारंट व कुर्की का तामिला न्यायालय में समर्पित नहीं किया

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 11, 2025 9:21 PM
feature

अररिया. जिले के दो थानेदारों क्रमशः फारबिसगंज थानेदार व बथनाहा थानेदार के विरुद्ध न्यायालय आदेश की अवहेलना करने पर न्यायमंडल अररिया के एडीजे-06 सह पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल जज अजय कुमार ने दो अलग-अलग मामलों में शो-कॉज किया है. शो-कॉज एसपी के माध्यम से भेजा गया है. विशेष जानकारी देते हुए पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल पीपी श्यामलाल यादव ने बताया कि फारबिसगंज थाना कांड संख्या 832/2021 स्पेशल पॉक्सो 60/2023 में अभियुक्त ढोलबज्जा चमेली टोली निवासी मो एकलाख उर्फ एकबाल की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने कुर्की-जब्ती का आदेश दिया था. जिसमे संबंधित थानेदार के द्वारा अबतक कोर्ट में ननबेलेबल वारंट व कुर्की का तामिला न्यायालय में समर्पित नहीं किया है. वहीं पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल पीपी श्यामलाल यादव ने बताया कि महिला थाना कांड संख्या 82/2021 स्पेशल पॉक्सो 1106/2022 में अभियुक्त भदेश्वर वार्ड-02 के रहने वाले सीकेन ऋषिदेव की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने ननबेलेबल वारंट- कुर्की जब्ती का आदेश दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version