श्रेयांश व प्रेक्षा का वैवाहिक संस्कार संपन्न

जैन संस्कार विधि अपनाकर जैनत्व को सुरक्षित रखने का प्रयास

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 9, 2025 8:46 PM
feature

फारबिसगंज. जैन संस्कार विधि के अंतर्गत फारबिसगंज निवासी श्रेयांश जैन व मुंबई निवासी प्रेक्षा जैन के पाणिग्रहण संस्कार स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा तेरापंथ भवन में सानंद संपन्न हुआ. वर-वधु पक्ष की तरफ से घोषल छाजेड़ व बैद परिवार के साथ, तेरापंथ महासभा,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी भी इस पाणिग्रह संस्कार के साक्षी बने. तेरापंथ धर्मसंघ प्रगतिशील धर्म संघ है जहां तरह-तरह के आयाम के द्वारा जैनत्व के संस्कारों को पुष्ट कर सकते हैं. उसे अपना कर व्यक्ति अपने जीवन शैली को एक नया रूप दे सकता है. तेरापंथ धर्मसंघ के नवमें आचार्य गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी की बहुमूल्य व जैनत्व को जीवन में जागृत करने की देन है जैन संस्कार विधि ,जो व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी संस्कारों में उपयोगी साबित होती है. बाह्य कर्मकांडों को छोड़कर जीवन में सादगी व संस्कारों को जीवित रखना ही है जैन संस्कार विधि. इस जैन विधि से हुई वैवाहिक कार्यक्रम में खाद्य पदार्थों की सीमा 21 रखी गयी व आलू, प्याज, लहसुन, गाजर आदि जमीकंद का प्रयोग वर्जित रहा. इस विधि के तहत सादगी पूर्ण सभी कार्यक्रम दिन में ही संपादित किए जाते हैं. स्थानीय सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद ने नव दंपति के भावी जीवन की शुभकामनाएं दी व उनके आध्यात्मिक व सुख समृद्धि से ओत प्रोत जीवन की मंगलकामनाएं की. इस अवसर पर नेपाल बिहार सभा के अध्यक्ष चैनरूप दुगड़ महासभा के बिहार प्रभारी राजेश पटावरी,महासभा के संवाहक नेमचंद बैद,अनूप बोथरा,उपासक श्रेणी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य प्रकाश श्यामसुखा,अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद के महासचिव अमित नाहटा व महासभा के कार्यकारिणी सदस्य मनोज भंसाली की गौरवमय उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की ओर शोभा बढ़ा दी. निर्मली से आए हुए जैन संस्कारक नवरत्न बैगानी व कटिहार से आए हुए वीरेंद्र संचेती का जिन्होंने इस पाणिग्रहण संस्कार को जैन मंत्रों के साथ म्यूजिकल थीम पर बहुत ही सुंदर व व्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाया. स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा ने कहा कि जैन संस्कार विधि के अंतर्गत पाणिग्रहण संस्कार को म्यूजिकल थीम देकर जैन संस्कारकों ने एक नया रूप देने की कोशिश की है. यह भी विश्वास जताया कि भविष्य में जैन परिवार ,जैन संस्कार विधि के द्वारा ही सभी अपने मांगलिक कार्य संपादित करेंगे. मौके पर फारबिसगंज परिषद से आशीष गोलछा, पंकज नाहटा, ऋषभ डागा, ऋषभ सिंघी, हर्ष मालू, पीयूष डागा आदि सदस्यों ने पूरी वैवाहिक विधि में ना सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई अपितु पूरे कार्यक्रम में संस्कारक के साथ बने रहे व वर-वधु एवम दोनों परिवारों से लिखित में पंजीकृत प्रमाण पत्र पर सहमति भी ली. तेरापंथ युवक परिषद् अपने तीनों आयाम सेवा,संस्कार व संगठन को लेकर हमेशा कार्यरत रहती है.11

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version