सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर में आपदा प्रबंधन मंत्री ने की शृंगार पूजा
एतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सावन माह की अंतिम सोमवारी पर आयोजित शृंगार पूजा में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल शामिल हुये
By PRAPHULL BHARTI | August 5, 2025 6:45 PM
कुर्साकांटा.
एतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सावन माह की अंतिम सोमवारी पर आयोजित शृंगार पूजा में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल शामिल हुये. जहां महंत सिंहेश्वर गिरी ने विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की. मंत्री श्री मंडल ने बताया कि सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर में पहुंचते ही शांति, सुकून के साथ आत्मीय शांति प्राप्त होती है. उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एतिहासिक शिव मंदिर की बढ़ती ख्याति के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. यहां भारतीय क्षेत्र के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी काफी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है. वहीं सुंदरनाथ धाम को पर्यटन सूची में शामिल होने के साथ ही आधुनिक धर्मशाला, सर्किट हाउस के साथ सौंदर्यीकरण के अनेकों कार्य शुरू होने की बात कही. मौके पर सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता, रामदेव सरदार, मनोज भगत, विजय केशरी, भानु सिंह, छोटू साह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .