त्रिसुलिया घाट पुल के पास से हटाया जमा गाद

प्रशासन ने की पहल

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 4, 2025 12:07 AM
an image

अररिया. शहर के त्रिसुलिया घाट पुल के पास परमान नदी के जलस्तर पर अचानक वृद्धि की वजह से जमा गाद को जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हटा दिया है. प्रभात खबर में प्रमुखता से यह खबर प्रकाशित होने के बाद मामले में जिला प्रशासन हरकत में आया. सक्रियता दिखाते हुए प्रशासन ने पुल के पास जमा गाद को हटा दिया गया है. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि खबर मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू की गयी. गाद को सफलतापूर्वक हटा लिया गया है. इसके साथ ही, जिले से होकर गुजरने वाली अन्य नदियों का भी निरीक्षण किया जा रहा है. ताकि कहीं भी गाद की स्थिति न रहे. यह समस्या 31 मई को देर रात नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद उत्पन्न हुई थी. बारिश के बाद अररिया से गुजरने वाली परमान नदी सहित अन्य नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि देखी गयी. तेज बहाव के साथ आयी गाद त्रिसुलिया घाट पुल के पास 15 फीट तक पानी के अंदर जमा हो गयी थी. इससे स्थानीय लोगों को पुल के क्षतिग्रस्त होने व नदी की धारा बदलने का खतरा सताने लगा था. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. बाढ़ से पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version