गठित टीम में डीआइयू की भूमिका महत्वपूर्ण: एएसपीअररिया. नगर थाना पुलिस ने गत 30 जून को हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बुधवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत 30 जून की देर संध्या महलगांव थाना क्षेत्र के करहारा वार्ड संख्या 12 निवासी बाइक सवार राहगीर महेश कुमार पिता सतन लाल साह के साथ नगर थाना क्षेत्र के कोचगामा नहर के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर पीड़ित के साथ लूटपाट की थी. इन चारो अपराधी में दो पहले से झाड़ी में छिपा हुआ था. चारों अपराधियों ने पीड़ित महेश कुमार से 50 हजार रुपये नकद, मोबाइल, बैग, जिसमें कागजात व एटीएम कार्ड थे. लूट करते हुए पीड़ित से बाइक संख्या बीआर 38-7250 छीन ली थी. पीड़ित के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गयी. इस टीम में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि ऋषि राज, पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि प्रियंका कुमारी, सशस्त्र बल सहित डीआइयू टीम को शामिल किया गया. गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान व सूचना संग्रह के आधार पर 07 आरोपितों को चिह्नित किया गया. जिनमें से छह अपराधी को टीम ने गिरफ्तारी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें