नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन बकायादार पैक्स से सीएमआर जमा करवाने को लेकर विभाग पूरी तरह सख्त है. जबकि विभाग के द्वारा लगातार सीएमआर जमा करवाने को लेकर पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूज आधा दर्जन पैक्स अध्यक्षों ने सीएमआर जमा नहीं किया है. इसको लेकर बुधवार को नरपतगंज मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल परिसर में पूर्णिया संयुक्त निबंधक अमजद हयात बर्क व पूर्णिया कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक बाबू रजा ने प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान क्षेत्र के सभी अध्यक्षों से एक-एक बिंदुओं पर जानकारी ली. इसके बाद पैक्स अध्यक्ष जो अब तक सहकारिता विभाग अंतर्गत वर्ष 2024-25 खरीफ सीएमआर जमा नहीं कराया गया उसे हर हाल में जल्द सीएमआर जमा करने के निर्देश दिये गये. वहीं बताया कि अगर सीएमआर 10 अगस्त तक जमा नहीं किया जाता है, तो ऐसे चिह्नित बकायादार पैक्स पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस मौके पर बीसीओ रवि रंजन ,आनंद कुमार, के अलावे पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, मनोज यादव, जयप्रकाश यादव, राजेश मंडल, ,अमित यादव ,मिथलेश यादव ,रामनारायण यादव, मोहम्मद मुजहिद,रूपेश यादव,अजय साह, परमानंद यादव सहित अन्य पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें