बिहार के अररिया में 2.157 किलो कोबरा विष के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट का भंडाफोड़

Bihar News: अररिया जिले में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोबरा सांप के 2.157 किलोग्राम विष की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है. इस संयुक्त अभियान में छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिससे वन्यजीव अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है.

By Abhinandan Pandey | May 8, 2025 1:47 PM
an image

Bihar News: (मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया) बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज क्षेत्र में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोबरा सांप के विष की तस्करी में शामिल छह तस्करों को धर दबोचा है. इस संयुक्त अभियान को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सहयोग से अंजाम दिया गया. जिसमें 2.157 किलोग्राम कोबरा विष, तीन मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कसी तस्करी पर नकेल

गुरुवार को अररिया वन प्रमंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह कार्रवाई 7 मई को अररिया, फारबिसगंज और किशनगंज वन प्रक्षेत्र की संयुक्त टीमों द्वारा की गई. यह छापेमारी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 के तहत संरक्षित कोबरा सांप के विष की अवैध तस्करी रोकने के उद्देश्य से की गई थी. कोबरा सांप का विष अंतरराष्ट्रीय बाजार में अत्यधिक मूल्यवान होता है और इसका इस्तेमाल कई गैरकानूनी गतिविधियों, जैसे अवैध दवाओं और तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधियों में किया जाता है.

पूछताछ जारी, वन विभाग की सतर्कता बढ़ी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. वन विभाग का कहना है कि इस सफलता से क्षेत्र में वन्यजीव तस्करी की कमर तोड़ने में मदद मिलेगी और भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक मजबूत संदेश जाएगा.

स्थानीय लोगों ने सराहा अभियान

स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने इस कार्रवाई की प्रशंसा की है और वन्यजीव संरक्षण के लिए सख्त कदमों की आवश्यकता पर जोर दिया है. वन विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह के अपराधों में संलिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार में एक ही प्रमाण पत्र पर 11 शिक्षक बहाल, तीन BEO को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version