नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बेला बॉर्डर पर शनिवार को एसएसबी जवानों ने तस्करी की भारी मात्रा में खैनी, कपड़ा व एक ऑटो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जहां जांच पड़ताल के बाद फारबिसगंज कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया. जानकारी अनुसार एसएसबी 56वीं वाहिनी ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 198/3 के नजदीक से तस्करी का सामना में कपड़ा 24 नग, महिला सूट 160 नग, जगुआर साड़ी लटकन के साथ 10 नग, नाकोडा साड़ी ब्लाउज के साथ 15 नग, साड़ी 100 नग, मुकेश खैनी 05 बैग, बजाज ऑटो संख्या बीआर3 8 पी 6206-01 के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया. जांच पड़ताल के बाद फारबिसगंज कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें