नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना अंतर्गत बॉर्डर के समीप पुलिस टीम ने नेपाल से तस्करी कर आने के क्रम में टोटो पर लदे 105 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए तस्कर को सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. गिरफ्तार तस्कर में नरपतगंज नगर पंचायत की मधुरा वार्ड संख्या 02 निवासी सुरेश पासवान पिता जागेश्वर पासवान बताये जा रहे हैं. जानकारी अनुसार तस्कर टोटो पर 105 लीटर नेपाली शराब लेकर बॉर्डर के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, इसी बीच पुलिस टीम के द्वारा टोटो रोककर तलाशी ली गयी, जांच के क्रम में टोटो के अंदर 105 लीटर नेपाली शराब बरामद होने पर टोटो जप्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि टोटो सहित शराब जब्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया.47———
10 केवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाने कार्य शुरू
भरगामा. भरगामा प्रखंड वासियों के लिए बिजली आपूर्ति को लेकर एक बड़ी राहत की खबर सामने आयी है. अब गर्मी के मौसम में अत्यधिक लोड के बावजूद क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज व बार-बार बिजली कटौती जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी. विद्युत विभाग ने भरगामा विद्युत शक्ति उपकेंद्र (पीएसएस) की क्षमता को बढ़ाते हुए मंगलवार को 10 केवीए का एक नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस ट्रांसफार्मर के लगने से अब पीएसएस की कुल क्षमता 15 केवीए हो जायेगी जो पहले मात्र 10 केवीए थी. कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार ने बताया कि वर्तमान में भरगामा पीएसएस में दो पावर ट्रांसफार्मर (5-5 केवीए) लगे हुए हैं. इनमें से एक 5 केवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर 10 केवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. सोमवार को नए ट्रांसफार्मर की तकनीकी जांच पूरी कर ली गई है व मंगलवार को इसे स्थापित करने की कार्रवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के दौरान करीब 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है. हालांकि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आंशिक आपूर्ति की जाएगी. कार्य पूर्ण होने के बाद उपभोक्ताओं को निर्बाध व संतुलित वोल्टेज के साथ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .