31- प्रतिनिधि, अररिया कई गुप्त सूचना व कई पुलिसिया रेकी के बाद बसमतिया थाना पुलिस व स्थानीय एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में बेला गांव स्थित एक घर से एक तस्कर सहित 115 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक/चरस) व 7.7 हजार नकद नेपाली रुपये बरामद किया. इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी. एसपी ने बताया कि बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव के निवासी शत्रुघ्न चौपाल द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ अपने घर में रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय थाना व एसएसबी द्वारा छापेमारी की गयी. तभी उक्त घर से कुछ लोग पुलिस को देखकर नेपाल की तरफ भागने का प्रयास करने लगे. जिसमें से एक व्यक्ति बसमतिया के बेला गांव निवासी रविन चौपाल पिता शत्रुघ्न चौपाल को पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गये व्यक्ति की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से 115 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 07 हजार 700 नेपाली रुपये आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया. बरामद नशीली पदार्थ को मौजूद पुलिस द्वारा जब्त करते हुए हिरासत में लिये गये उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि यह गुप्त सूचना पूर्व से ही कई बार मिल रही थी. जिसमें कई नेपाली नागरिक भी गिरफ्तार तस्कर के घर पहुंचते थे. जहां वे लोग नशीली पदार्थ की खरीदारी करते थे. साथ हीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के परिजन, चाचा व उनके परिवार इस गौरखधंधे में काफी दिनों से संलिप्त पाये गये हैं. जिसमें नशीली पदार्थ की तस्करी के दौरान गिरफ्तार तस्कर व उसके परिजन ने कितनी धन संपत्ति अर्जित की है. बीएनएसएस के द्वारा इनके संपत्ति को भी जब्त करने की प्रक्रिया की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह व अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें