नरपतगंज. भारत-नेपाल सीमा से सटे बेला बॉर्डर के समीप एसएसबी जवान व बसमतिया पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 12 ग्राम बाउन शुगर के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर एसएसबी कैंप लाया. जहां पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बसमतिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार तस्कर में नेपाल के सुनसरी जिला के देवराली वार्ड संख्या 05 निवासी आशा बहादुर राय पिता धन बहादुर राय बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार नेपाली तस्कर जो बुधवार की सुबह नेपाल से 12 ग्राम शुगर के साथ बेला वार्ड संख्या 07 के समीप भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी व पुलिस के द्वारा ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें