
अररिया. फुलकाहा पुलिस ने 35 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड संख्या 13 निवासी राजनंदन यादव पिता शालिग्राम यादव है. जानकारी अनुसार शराब तस्कर बाइक पर सवार होकर बॉर्डर के रास्ते शराब लेकर फुलकाहा बाजार की ओर जा रहा था. इसी बीच पुलिस टीम ने बॉर्डर के समीप बाइक रोककर तलाशी ली. तलाशी के क्रम में बाइक से 35 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई. इस मौके पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है