मुहर्रम की दसवीं यौम-ए-आशूरा पर निकला ताजिया जुलूस
मुहर्रम की दसवीं तारीख यौम-ए-आशूरा के अवसर पर रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा परंपरागत ताजिया जुलूस निकाला गया.
By MD. TAZIM | July 6, 2025 8:03 PM
तारापुर. मुहर्रम की दसवीं तारीख यौम-ए-आशूरा के अवसर पर रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा परंपरागत ताजिया जुलूस निकाला गया. अनुमंडल क्षेत्र के गाजीपुर, खानपुर, मिल्की, तारापुर पुरानी बाजार समेत विभिन्न मुहल्लों से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजिया जुलूस एवं निशान को तारापुर मुख्य बाजार लाया गया. जुलूस के दौरान इमामबाड़ों और घरों से निकलते हुए मातम, नोहा और या हुसैन…की सदा बुलंद की गयी.
जुलूस में शामिल प्रतिनिधियों व अखाड़ा के खलीफा हुए सम्मानित
नौजवानों व अखाड़ा समिति के सदस्यों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
हवेली खड़गपुर. कर्बला में अपनी अजीम कुर्बानी पेश कर संपूर्ण मानव जाति के स्वाभिमान, इंसानियत एवं मानवता के वजूद को महफूज रखने वाले हजरत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम की दसवीं पर रविवार की सुबह यौम-ए-आशूरा का जुलूस निकाला गया. प्रखंड के शहरी और ग्रामीण इलाके के विभिन्न टोलों व मोहल्लों से निकले जुलूस में नौजवानों व अखाड़ा समिति के सदस्यों ने हैरतंगेज करतब दिखाते हुए करबला और इमामबाड़े तक का सफर तय किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .