जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा के बाह्य सीमा चौकी सी समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र गांव इंद्रानगर वार्ड संख्या 03 में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180/2 के निकट भारत की और से पांच मीटर भारतीय क्षेत्र में तस्करी का जब्त सामना सॉर्टेक्स मटर- 465 किलोग्राम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर मटर को भारत से नेपाल की तरफ ले जा रहा था जिसे सशस्त्र सीमा बल के पेट्रोलिंग टीम ने जब्त कर लिया. एसएसबी ने बरामद समान की आवश्यक कागजी कार्रवाई के पश्चात कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया. 44
संबंधित खबर
और खबरें