कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तस्कर दंपती गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के मिर्जाभाग में कार्रवाई

By ANIMESH KUMAR | May 27, 2025 11:45 PM
an image

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के मिर्जाभाग से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप, एक कार के साथ एक तस्कर दंपती को नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त तस्कर दंपती प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद कर बिक्री करते थे. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर यह बड़ी कार्रवाई की. गिरफ्तार तस्कर के घर से कफ सिरप, दो-तीन सूटकेस व अन्य सामान की बरामदगी की गयी है. इसमें बरामद कार संख्या बीआर 10जे 5491 के पार्किंग स्थान पर जमीन के नीचे एक हॉलनुमा तहखाना बनाया गया था. जहां कफ सिरप को स्टॉक किया जाता था. वहीं कार, ऑटो व बाइक से ऑर्डर पर कफ सिरप की सप्लाई की जाती थी. वहीं एक ऑटो रिकवर करने की बात भी सामने आ रही है, जिसे नगर थाना पुलिस की टीम गिरफ्तार तस्कर के घर से बरामद करने पहुंची है. इस बरामदगी मामले में एएसआइ अंकुर व सदल बल शामिल थे. वहीं नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद बरामद प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप व गिरफ्तार तस्कर दंपती के बारे में वरीय पदाधिकारी द्वारा बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version