सिकटी. प्रखंड क्षेत्र में पोषण माह को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण हुआ. इस क्रम में सीडीपीओ कार्यालय अंतर्गत पोषक क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रखंड क्षेत्र स्थित परियोजना के संचालित सभी 173 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण व पोषण मेला का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं की समीक्षा की गयी. अन्नप्राशन, गोदभराई, स्वच्छता, टीकाकरण, पोषाहार आदि सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. पोषक क्षेत्र के अभिभावकों व महिलाओं से केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं में और भी बहुत सारी बातों को जोड़ने का अनुरोध किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र पर साबुन की उपलब्धता, बच्चों के लिए खिलौने आदि की उपलब्धता, सहित सभी बातों पर विस्तृत चर्चा की गयी. 4
संबंधित खबर
और खबरें