फारबिसगंज. एसपी अंजनी कुमार रविवार को फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में अवस्थित फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय पहुंच कर अनुमंडल के सभी थाना के महत्वपूर्ण लंबित कांडों की समीक्षा किया. इस क्रम में एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना के थानाध्यक्ष व कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को बरी-बारी से बुला कर उनके थाना में लंबित महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, कांडो में फरार चल रहे आरोपियों, वारंटियों को गिरफ्तार करने सहित अपराध नियंत्रण को लेकर निर्देश दिये. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, बसमातिया थानाध्यक्ष अमर कुमार, घूरना थानाध्यक्ष अमित कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना के कांड के अनुसंधानकर्ता में अनि राजनंदनी सिन्हा, कुमारी बबिता, काजल कुमारी, निरंजन कुमार, रौनक कुमार सिंह, उपेंद्र प्रसाद शर्मा, राजा बाबू पासवान सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें