मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व सुधार के लिए विशेष शिविर शुरू

विशेष शिविर दो अगस्त से एक अक्तूबर तक होगा आयोजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 4, 2025 6:20 PM
an image

भरगामा. जिले में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपन्न हो चुका है. अद्यतन मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है. इसके बावजूद यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाये भरगामा प्रखंड कार्यालय में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह विशेष शिविर 02 अगस्त से 01 अक्तूबर तक प्रतिदिन आयोजित किया जायेगा. जिसमें रविवार को भी कार्य किया जायेगा. इस शिविर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार व अनावश्यक नामों को हटाने की प्रक्रिया सरल व सुलभ तरीके से की जा सकेगी. इस संबंध में बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वह फॉर्म 6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है. इसी प्रकार यदि सूची में नाम है लेकिन उसमें कोई त्रुटि है जैसे नाम, लिंग, जन्मतिथि या पता तो फॉर्म 8 के माध्यम से सुधार किया जा सकता है. वहीं किसी मृत व्यक्ति या अन्य कारणों से नाम हटवाने के लिए फॉर्म 07 भरकर जमा करना होगा. बीडीओ ने यह भी कहा कि सभी वार्ड व पंचायत स्तर पर लोगों को इस अभियान की जानकारी दी जा रही है. ताकि कोई भी मतदाता इस अवसर से वंचित न रह जाये. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे समय रहते अपने दस्तावेजों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करें व अपने मतदान अधिकार को सुनिश्चित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version