अभियान के क्रम में घर-घर जाकर आशा करेंगी कालाजार के संभावित मरीजों की खोज
विभिन्न प्रखंडों के 39 गांव चिह्नित
जिले को कालाजार मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कालाजार के मामले बेहद सीमित हो चुके हैं. वर्ष 2007 में जहां जिले में कालाजार के 3937 मामले सामने आये थे. वर्ष 2020 में जिले में वीएल के 77 व पीकेडीएल के 21, 2021 में वीएल के 24 व पीकेडीएल के 05, 2022 में वीएल के 18 पीकेडीएल 05, 2023 में वीएल के 10 व पीकेडीएल के 02, 2024 में वीएल के 10 व पीकेडीएल के 02 मरीज मिले. वहीं 2025 में अब तक जिले में वीएल के महज 01 मरीज मिले हैं. जो जिले में कालाजार उन्मूलन अभियान की सफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अररिया देश के कालाजार मुक्त जिले की सूची में शामिल होगा. जो हमारा प्राथमिक लक्ष्य भी है और हमारा संकल्प भी.-समय पर कालाजार का उपचार जरूरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है