नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के इंडो-नेपाल सीमा के सीमावर्ती क्षेत्र घूरना व बसमतिया आदि क्षेत्रों में एसएसबी वह पुलिस ने संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में खासकर दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट कागजात आदि की जांच की गयी. जगह-जगह वाहनों को रोककर डिक्की की तलाशी लेते हुए कागज की जांच की गयी. वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में नो मैंस लैंड के खुले सीमा क्षेत्र में संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सीमा पार करने वाले लोगों की भी जांच की गई व सीमा पर अधिक चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार, घूरना अमित कुमार, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में एसएसबी जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें